IPL 2022 Most Fours: इस सीजन जोस बटलर ने जमाए सबसे ज्यादा चौके, टॉप-5 में दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर रहे. बटलर ने टूर्नामेंट में 83 चौके जड़े. इन्होंने 17 पारियों में इतने चौके लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस IPL में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स से हैं. डेविड वॉर्नर ने महज 12 पारियों में 52 चौके लगाकर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शुभमन ने 16 पारियों में 51 चौके जमाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या भी 49 चौकों के साथ टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. हार्दिक ने 15 पारियों में इतने चौके लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इन्होंने भी 16 पारियों में 49 चौके जड़े हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -