KKR IPL Finals Record: IPL फाइनल में आज तक नहीं हारे हैं KKR के वॉरियर्स, क्या आज दोहरा पाएंगे 2012 और 2014 का कारनामा?

Kolkata IPL Finals Record: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताबी मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. टूर्नामेंट के इतिहास में KKR की टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. इस से पहले KKR 2012 और 2014 के आईपीएल सीजन में फाइनल में पहुंची थीं और दोनों ही बार चैंपियन बनी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आईपीएल 2012 (IPL 2012) में कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. नौ टीमों के बीच खेली गई लीग स्टेज में KKR ने 16 मैचों में 10 जीत के साथ 21 अंक हासिल किए थे. टीम का एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था. पॉइंट्स टेबल में गंभीर की टीम दूसरे पायदान पर रही थी.

पहले क्वॉलिफायर (Qualifier 1) में KKR का मुकाबला टेबल टॉपर दिल्ली डेयरडेविल्स से हुआ. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में KKR ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थें. जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई थी. दिल्ली ने इस मुकाबले में 18 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाने वाले यूसुफ पठान (Yousuf Pathan) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
टूर्नामेंट के फाइनल में उस साल भी KKR की भिड़ंत एमएस धोनी की CSK से ही हुई थी. चेन्नई के अपने घरेलू मैदान में धोनी की टीम खिताब की प्रबल दावेदार थी. पहले खेलते हुए CSK ने शानदार बल्लेबाजी की और 3 विकेट खोकर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सुरेश रैना ने 38 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
आईपीएल 2014 (IPL 2014) में एक बार फिर KKR लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही थी. पहले क्वॉलिफायर में गौतम गंभीर की अगुवाई में खेल रही कोलकाता का मुकाबला टेबल टॉपर किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से हुआ था. KKR ने 28 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई थी. 4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले उमेश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
फाइनल में एक बार फिर KKR और पंजाब के बीच भिड़ंत देखने को मिली. बैंगलोर में खेले गए इस मुकाबले में KKR ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर अपने दूसरे IPL खिताब पर कब्जा जमाया था. 50 गेंदों पर 94 रनों की विध्वंसक पारी खेलने वाले मनीष पांडे (Manish Pandey) को प्लेयर ऑफ द मैच और पंजाब के ग्लेन मैक्स्वेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.
साल 2012 की तरह इस साल एक बार फिर फाइनल में KKR का सामना CSK से है. जहां KKR की कमान अब इयोन मोर्गन के हाथों में है वहीं चेन्नई की कप्तानी आज भी एमएस धोनी के मजबूत कंधों पर है. अब देखना होगा कि KKR फाइनल में अविजित रहने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखती है या CSK अपने चौथे खिताब पर कब्जा जमाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -