एक्सप्लोरर
IPL 2025: RCB और KKR के बीच पहला मुकाबला, जानें हेड टू हेड कैसा रहा है रिकॉर्ड
KKR VS RCB: IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना हैं. इससे पहले जान लीजिए हेड टू हेड दोनों टीमों का कैसा रिकॉर्ड रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
1/6

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से कोलकाता में होगा. बात करें हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो यहां केकेआर का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है.
2/6

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. जहां केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 20 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी ने 14 बार केकेआर को मात दी है.
3/6

बता दें कि आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुईं थी. जहां दोनों ही बार केकेआर ने आरसीबी को हराया था. वहीं पिछले सात मैचों की बात करें तो आरसीबी सिर्फ एक बार केकेआर को हराने में कामयाब हुई है.
4/6

आरसीबी ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में जगह बनाई थी. हालांकि वह एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
5/6

वहीं केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था. इससे पहले वह दो बार 2012 और 2014 में भी टाइटल जीत चुके हैं.
6/6

इस बार दोनों ही टीमों ने अपना कप्तान बदला है. आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे. बता दें कि पिछले साल फॉफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान थे. वहीं अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान होंगे. 2024 में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी.
Published at : 20 Mar 2025 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
