KKR vs RCB: 2014 का इतिहास दोहराना चाहेगी मॉर्गन की KKR, ये खिलाड़ी पलट सकते हैं टीम की किस्मत
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम नए सिरे से शुरुआत करके किस्मत बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. केकेआर को अगर इस टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो इन खिलाड़ियों को दूसरे फेज में दमदार प्रदर्शन करना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआंद्रे रसेल की गिनती आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. साथ ही में वो एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं. अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के चलते रसेल केकेआर की टीम के अहम सदस्य हैं. विशाल स्कोर का पीछा करना हो या स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना हो, रसेल हमेशा ही केकेआर के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी रसेल ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी अपने नाम की है. आईपीएल 2021 के पहले फेज में रसेल ने 7 मैचों में 27.16 की औसत और 155.23 के स्ट्राइक रेट से अब तक 163 रन स्कोर किये हैं. 54 रन उनका उच्चतम स्कोर है और वो अब तक इस आईपीएल में 12 चौके और 13 छक्के भी जमा चुके हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में रसेल ने 16.28 की औसत और 8.54 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट अपने नाम किये हैं. जिसमें 15 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर केकेआर की और से खेलते हैं. घरेलू लीग हो या इंटरनेशनल क्रिकेट अपने छोटे से करियर में शुभमन ने हर किसी को इंप्रेस किया है. शुभमन ने आईपीएल 2018 में केकेआर के लिए अपना डेब्यू किया था और तब से शानदार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. इस साल आईपीएल 2021 का पहला फेज शुभमन के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 7 मैचों में 18.85 की औसत और 117.85 के स्ट्राइक रेट से महज 132 रन बनाए हैं. पिछले सीजन में शुभमन ने केकेआर के लिए 440 रन बनाए थे जिसमें 3 फिफ्टी भी शामिल थी. अब आईपीएल के दूसरे फेज में केकेआर को उनसे दोबारा अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.
नीतीश राणा केकेआर के टॉप ऑर्डर में पिछले कुछ सालों से अहम भूमिका अदा करते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल 2021 के पहले फेज में 7 मैचों में 28.71 की औसत और 122.56 के स्ट्राइक रेत से 201 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 80 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. नीतीश अबत क इस आईपीएल में दो फिफ्टी लगा चुके हैं. आईपीएल 2021 में उनके नाम 21 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं.
पिछले कुछ सालों में भले ही सुनील नारायण की चमक थोड़ी फीकी पड़ी हो लेकिन ये अब भी अपने दम पर केकेआर के लिए मैच पलटने का दमखम रखते हैं. एक बल्लेबाज के तौर पर भी इन्होनें अपने आप को केकेआर की लाइनअप में स्थापित किया है. इस साल अब तक नारायण के लिए आईपीएल 2021 कुछ खास नहीं गया है. वो 4 मैचों में 37.33 की औसत से केवल तीन विकेट ही ले पाए हैं. हालांकि हर बार की तरह उनका स्ट्राइक रेट (7.0) अब भी शानदार बना हुआ है. रसेल की ही तरह नारायण भी CPL में शानदार प्रदर्शन कर यहां पहुंचे हैं. CPL के दस मैचों में नारायण ने 14.58 की जबरदस्त औसत और 4.37 की शानदार इकोनॉमी के साथ 12 विकेट अपने नाम किये हैं. यहीं नहीं उन्हें इस साल की CPL टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया गया है.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवती को केकेआर ने 2020 के आईपीएल सीजन में अपनी टीम में ड्राफ्ट किया था. वरुण ने अपने डेब्यू सीजन में ही 17 विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी थी. दुनिया के मशहूर बल्लेबाजों के लिए भी उनकी गेंदबाजी को समझ पाना टेढ़ी खीर साबित हुआ था. आईपीएल के इस सीजन में अब तक वरुण 7 मैचों में 31.28 की औसत और 7.82 के इकोनॉमी रेट से 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. यूएई की धीमी और स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार पिचों पर वरुण केकेआर की जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के आईपीएल से अपना नाम वापिस लेने के बाद अब केकेआर की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी लौकी फर्ग्युसन के कंधों पर आ गई है. फर्ग्युसन को उनकी तेज रफ्तार से भरी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इंटरनेशनल टी20 में फर्ग्युसन 13.16 की शानदार औसत से 13 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. फर्ग्युसन ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में एक भी मैच नहीं खेला था. हालांकि विकेट लेने की अपनी काबिलियत के चलते फ़र्ग्यूसन आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में केकेआर की पेस बैटरी के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -