KKR vs RCB: कोलकाता की बॉलिंग के आगे नतमस्तक हुई विराट सेना, ये थे मैच के टॉप-5 परफॉरमेंस
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की टीम ने कोलकाता की घातक गेंदबाजी के आगे जल्द ही घूटने टेक दिए और 92 रनों पर ऑलआउट हो गई. 93 रनों के लक्ष्य को केकेआर की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आइए जानते हैं इस मैच के टॉप-5 परफॉरमेंस के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवती ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 13 रन देकर आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई. आरसीबी का एक भी बल्लेबाज उनके खिलाफ चौका या छक्का नहीं लगा सका.
स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी केकेआर के लिए सटीक गेंदबाजी की और आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स समेत तीन विकेट अपने नाम किए. रसेल ने अपने तीन ओवरों में महज 9 रन देकर ये विकेट हासिल किए.
केकेआर के गेंदबाजों का आरसीबी के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टीम ने इस मैच में 62 डॉट गेंद डाली. यानी आरसीबी अपनी पारी के 10.2 ओवरों में एक भी रन स्कोर नहीं कर पाई. वरुण ने अपने स्पेल में 15 प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 फ़र्ग्युसन ने 11, सुनील नरेन ने 12 और आंद्रे रसेल ने स्पेल में 10 डॉट गेंद डाली.
केकेआर की सलामी जोड़ी ने शानदार 82 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगा. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने सात चौके और 1 छक्का लगाया.
वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी के साथ साथ लॉकी फ़र्ग्युसन ने भी अपनी तेज रफ्तार से आरसीबी के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. फ़र्ग्युसन ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला. इसके अलावा सुनील नरेन ने भी किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में महज 20 रन खर्च किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -