KKR vs SRH Final: जिसे समझ रहे थे खोटा सिक्का वही बना KKR की जीत का हीरो, चैंपियन कप्तान की दिलचस्प कहानी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया. अय्यर का केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका रही. कोलकाता ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. केकेआर तीसरी बार चैंपियन बनी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केकेआर की आईपीएल 2024 से पहले काफी आलोचना हुई थे. वे खराब फॉर्म से भी जूझ रहे थे. अय्यर पर इस बात को लेकर सवाल उठ रहा था कि वे डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलते हैं. लेकिन अब अय्यर ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

अय्यर को जो खोटा सिक्का समझ रहे थे, उन्हें केकेआर के चैंपियन बनने के बाद एहसास हो गया होगा कि वे असली हीरा हैं. अय्यर का बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
श्रेयस आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन थे. टीम इस सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची. इसके बाद 2020 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. दिल्ली को फाइनल में मुंबई ने हरा दिया था.
कोलकाता अय्यर की कप्तानी में 2022 में सातवें नंबर पर रही थी. अब टीम ने खिताब जीत लिया है. कोलकाता का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स पहली पार 2012 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद टीम ने 2014 में खिताब जीता. अब 2024 का खिताब भी अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -