IPL 2024: सबसे आगे निकले केएल राहुल, लखनऊ के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 31 गेंद में 33 रन की पारी खेली. इस मैच से पहले राहुल LSG के लिए 983 रन बना चुके थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेएल राहुल अपनी पारी में 17 रन बनाते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 में 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 28 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.33 की शानदार औसत से 1,016 रन बनाए हैं. LSG के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.
LSG के लिए केएल राहुल का सर्वाधिक स्कोर 103 रन है. उन्होंने 24 अप्रैल, 2022 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 103 रन की नाबाद पारी खेली थी.
राहुल के बाद LSG के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए हैं. डी कॉक अब तक इस टीम के लिए 23 मैचों में 36.18 के औसत से 796 रन बना चुके हैं.
आईपीएल 2024 में केएल राहुल ने अभी तक LSG के लिए खेलते हुए 31.5 की औसत से 126 रन बनाए हैं, जिनमें एक अर्धशतकीय परी भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -