हर्षित राणा पड़े बीमार, तो KKR की हो गई बल्ले-बल्ले; IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकता है करोड़ों का फायदा
भारत-बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले हर्षित राणा के इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीदें चरम पर थीं. मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाना काफी चौंकाने वाला निर्णय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटरनेशनल डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव का विषय है, लेकिन हर्षित का डेब्यू ना होने से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेमे में खुशी का माहौल बन गया होगा.
KKR इसलिए खुश होगी क्योंकि इंटरनेशनल डेब्यू ना कर पाने के कारण हर्षित राणा IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर एंट्री लेंगे. एक अनकैप्ड प्लेयर की अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये होती है.
रिपोर्ट्स अनुसार हर्षित राणा भारत-बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से ठीक पहले बीमार हो गए थे. वायरल इन्फेक्शन के कारण उनसे भारत के लिए पहला मैच खेलने का मौका छिन गया है.
यदि हर्षित राणा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लेते तो उन्हें रिटेन करने के लिए KKR को कम से कम 11 करोड़ रुपये देने पड़ते.
BCCI के नए नियमों के तहत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई टीम 2 खिलाड़ियों को 18 करोड़, 2 खिलाड़ियों को 14 करोड़ और एक प्लेयर को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. इस बीच टीम के पास राइट टू मैच (RTM) का भी विकल्प मौजूद होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -