IN PICS: कैसे वेंकटेश अय्यर की हुई आईपीएल में एंट्री? CA छोड़ मां के कहने पर बने क्रिकेटर, दिलचस्प है कहानी
आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े. (Credit - PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप वेंकटेश अय्यर के सफर के बारे में जानते हैं? दरअसल, वेंकटेश अय्यर की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. (Credit - PTI)
वेंकटेश अय्यर क्रिकेटर से पहले CA थे, लेकिन बाद में इस खिलाड़ी ने CA के ऊपर क्रिकेट खेलने को तरजीह दी. (Credit - PTI)
दरअसल, वेंकटेश अय्यर ने अपनी मां के कहने पर CA छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट मैदान की तरफ रूख किया. (Credit - PTI)
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के टैलेंट को पहचाना. जिसके बाद शाहरूख खान की टीम ने वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ लिया. अब भी वेंकटेश अय्यर केकेआर टीम के लिए खेलते हैं. (Credit - PTI)
आईपीएल के अलावा वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने 19 जनवरी 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. जबकि इस खिलाड़ी ने 21 जनवरी 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. (Credit - PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -