एक्सप्लोरर
Photos: जब मुंबई के मलिंगा पर लगा यौन शोषण का आरोप, बॉलीवुड सिंगर ने बताई थी दास्तां
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. एक बॉलीवुड सिंगर ने सोशल मीडिया पर अनजान लड़की की दास्तां बताई थी.
![IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है. एक बॉलीवुड सिंगर ने सोशल मीडिया पर अनजान लड़की की दास्तां बताई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/fd3237b5c06f501d308cccf0ca964ec31710420488841344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लसिथ मलिंगा
1/5
![लसिथ मलिंगा श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए घातक परफॉर्मेंस दे चुके हैं. अब वे कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. मलिंगा आईपीएल 2024 में मुंबई के बॉलिंग कोच के रूप में दिखेंगे. इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. मलिंगा पर एक बार यौन शोषण का गंभीर आरोप लग चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/31c00f7a38c0a7c4353e706492b2398beb570.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए घातक परफॉर्मेंस दे चुके हैं. अब वे कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. मलिंगा आईपीएल 2024 में मुंबई के बॉलिंग कोच के रूप में दिखेंगे. इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. मलिंगा पर एक बार यौन शोषण का गंभीर आरोप लग चुका है.
2/5
![दरअसल 2018 में मी टू कैम्पेन चला था. इसके तहत कई बड़े-बड़े मामलों का खुलासा हुआ था. मलिंगा भी इसकी चपेट में आ गए थे. मलिंगा पर एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/fc2cd433e9abd9606a022dbe20f1b33884836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल 2018 में मी टू कैम्पेन चला था. इसके तहत कई बड़े-बड़े मामलों का खुलासा हुआ था. मलिंगा भी इसकी चपेट में आ गए थे. मलिंगा पर एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी.
3/5
![दरअसल भारतीय सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इसमें बताया था कि मलिंगा ने एक लड़की का यौन शोषण किया था. चिन्मयी की पोस्ट में लिखा था, ''मैं अनजान रहना चाहती हूं, कुछ साल पहले मैं मुंबई गई थी. वहां मैं होटल में अपनी सहेली को ढूंढ रही थी. तभी मलिंगा ने कहा कि वह मेरे कमरे में है और मैं गई तो मेरे साथ गलत हुआ. मलिंगा ने मुझे धक्का देकर बेड पर गिरा और छुआ.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/e325001af1da93cd028ca61c7c253ad9474ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल भारतीय सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इसमें बताया था कि मलिंगा ने एक लड़की का यौन शोषण किया था. चिन्मयी की पोस्ट में लिखा था, ''मैं अनजान रहना चाहती हूं, कुछ साल पहले मैं मुंबई गई थी. वहां मैं होटल में अपनी सहेली को ढूंढ रही थी. तभी मलिंगा ने कहा कि वह मेरे कमरे में है और मैं गई तो मेरे साथ गलत हुआ. मलिंगा ने मुझे धक्का देकर बेड पर गिरा और छुआ.''
4/5
![गौरतलब है कि मलिंगा अपने करियर के दौरान कई बार रिकॉर्ड तोड़ बॉलिंग कर चुके हैं. मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं. इस दौरान 170 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. मलिंगा ने आईपीएल में आखिरी मैच 2019 में खेला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bf96bccf24a4dfb4782cf3c68ab07b86d0a08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि मलिंगा अपने करियर के दौरान कई बार रिकॉर्ड तोड़ बॉलिंग कर चुके हैं. मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं. इस दौरान 170 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. मलिंगा ने आईपीएल में आखिरी मैच 2019 में खेला था.
5/5
![मलिंगा अब कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. वे मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं. मलिंगा इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/c1eb18ec2c26feb70ef78eb453b66f9016484.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलिंगा अब कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. वे मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं. मलिंगा इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में थे.
Published at : 14 Mar 2024 05:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)