T20 World Cup 2024: LSG के इन 5 खिलाड़ियों को मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, देखें पूरी लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 1 जून से आयोजन होने वाला है. इसका पहला मैच यूएस और कनाडा के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 236 रन बनाए हैं.

मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोइनिस ऑलराउंडर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 10 मैचों में 316 रन बनाए हैं. इसके साथ 4 विकेट भी लिए हैं.
मैट हेनरी न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. हैनरी ने 3 मैचों में 1 विकेट लिया है.
मार्क वुड इंग्लैंड के लिए खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला है. वुड पिछले सीजन में मैदान पर दिखे थे. उन्होंने कुल 5 आईपीएल मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान ने नवीन-उल-हक को टीम में जगह दी है. उन्होंने आईपीएल 2024 के 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. नवीन ने पिछले सीजन में 11 विकेट झटके थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -