IPL 2022: प्लेऑफ के लिए खूब पसीना बहा रहे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी, तस्वीरों में देखें कैसी चल रही तैयारी
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. लीग मैच खत्म होने के बाद टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया. लखनऊ ने इस सीजन में खेले 14 मैचों में से 9 में जीत हासिल की. लखनऊ का अब प्लेऑफ में एलिमिनेटर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला होगा. यह मैच 25 मई को खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ के खिलाड़ियों ने प्लेऑफ के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्सन्स में खेला जाएगा. इस मैच से पहले राहुल की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.
राहुल ने खुद भी इस सीजन में दमदार परफॉर्म किया. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. राहुल ने 14 लीग मैचों में 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. उनके साथ-साथ टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमाल दिखाया. होल्डर ने इस सीजन के 12 मैचों में 14 विकेट झटके. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट लेना रहा.
लखनऊ के खिलाड़ियों ने इस सीजन में ओवर ऑल अच्छा प्रदर्शन किया. टीम बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी चले.
लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आवेश खान टॉप पर रहे. उन्होंने इस सीजन के 12 मैचों में 17 विकेट झटके. आवेश ने इस सीजन में खतरनाक प्रदर्शन कर सभी को चकित किया. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 24 रन देना रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -