RCB के खिताब जीतने पर शादी तो हार्दिक की फिफ्टी पर छोड़ी नौकरी, इस सीजन के बेस्ट पोस्टर
आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. इस सीजन नई टीमों से लेकर कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावति किया, वहीं आईपीएल 2022 में मैदान पर कई ऐसे पोस्टर भी देखने को मिले जो काफी मजाकिया थे. इनमें RCB के खिताब जीतने पर शादी तो हार्दिक की फिफ्टी पर छोड़ी नौकरी जैसी बातें कही गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में रिलीज हुई साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ-2 का फेमस डायलॉग क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला. एक फैन इसी डायलॉग के अंदाज में लिखा- ट्रॉफी ट्रॉफी ट्रॉफी मैं इसे पंसद करता हूं, लेकिन ट्रॉफी मुझे नहीं पसंद करती वह हमेशा मुझसे दूर रहती है. वहीं एक और पोस्टर में लिखा था, कट्टर समर्थक. आरसीबी जीते या हारे मैं हमेशा आरसीबी को ही सपोर्ट करूंगा.
चेन्नई बैंगलोर के एक मुकाबले में RCB की एक फैन काफी फनी पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंची. इस पोस्टर में लिखा था कि जब तक आरसीबी ट्राफी नहीं जीत जाती है तब तक वह शादी नहीं करेगी. गेंदबाज अमित मिश्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें लड़की के मम्मी-पापा की चिंता हो रही है.
सनराइजर्स और गुजरात के बीच खेले गए एक मुकाबले में एक फैन पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा था. इस पोस्टर में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया जा रहा था. इस पोस्टर में लिखा था यदि पांड्या ने अर्धशतक लगाया तो वह नौकरी छोड़ देगा. इस मैच में हार्दिक ने फिफ्टी जड़ दी थी. इसके बाद पोस्टर बॉय ही ट्रोल हो गया था.
KKR और SRH के एक मुकाबले में एक फैन ने पोस्टर के जरिए बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा क्रिकेट को प्यार करता है. यह फैन मैदान पर एक पोस्टर लेकर पहुंचा था, इस पोस्टर में लिखा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे आईपीएल या गर्लफ्रेंड में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था और मैं आज का मैच देखने आया हूं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के एक मुकाबले में एक फैन मजेदार पोस्टर लेकर स्टेडियम में पहुंचा था. इसमें लिखा था आज नींबू खरीदा है और कल टीम खरीदूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -