Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: स्कूल छोड़ क्रिकेट खेलने का लिया था 'रिस्क', अब मयंक यादव बन गए भारत के उबरते स्टार
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दो मैच खेले और दोनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया. 21 साल के मयंक ने सिर्फ इस सीज़न नहीं, बल्कि अब तक अपने आईपीएल करियर में ही दो मैच खेले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो मैचों में उन्होंने अपनी तेज़ तर्रार गेंदों के साथ ऐसा ज़बरदस्त परफॉर्म किया कि उन्हें भारतीय टीम में लाने की बातें शुरू हो गई हैं. आरसीबी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में मयंक ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
करियर के पहले ही आईपीएल मुकाबले से मयंक लगातार 150 किमी प्रति घंटे या उससे ज़्यादा की रफ्तार पर बॉलिंग कर रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मयंक ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डालकर खुद का नाम टूर्नामेंट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले बॉलर्स की लिस्ट में शुमार कर लिया है.
लेकिन मयंक के लिए आईपीएल तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने क्रिकेट के लिए स्कूल छोड़ने का बड़ा रिस्क लिया था. मयंक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, मैंने घर वालों को बोला कि मैं स्कूल नहीं जा रहा. घर वाले टेंशन में आ गए कि अभी तक कुछ खेला नहीं है, सिर्फ ट्रायल दे रहा है और स्कूल छोड़ देगा तो कैसे चलेगा?
उन्होंने आगे कहा, इसके बाद घर पर ऐसा माहौल हुआ कि कभी पापा गु्स्सा हो जाते थे. थोड़ टेंशन वाला माहौल रहता था. फिर मैंने घर वालों को बोला कि मुझे 6 महीने दीजिए, अगर उसमें मुझसे कुछ नहीं होगा या मैं सिलेक्ट नहीं होंगा, तो जो आप बोलेंगे वो करूंगा.
बता दें कि मयंक ने अब तक खेल लिए आईपीएल के दो मैचों में बॉलिंग करते हुए 6.83 की बहुत की शानदार औसत से 6 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.12 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -