IPL 2022: प्रसिद्ध कृष्णा की 50 फीसदी गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, ये 5 गेंदबाज रहे डॉट फेंकने में सबसे आगे
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डॉट गेंद फेंकने के मामले में पहले नंबर पर रहे. उन्होंने कुल 399 गेंदें फेंकी, इनमें 200 गेंद पर एक भी रन नहीं बना यानी इन्होंने 50% से ज्यादा गेंद डॉट रखीं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान रॉयल्स के ही एक और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. इन्होंने कुल 62 ओवर किए, जिनमें 176 गेंदें डॉट रहीं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. शमी ने 61 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें 172 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उमेश ने 48 ओवर गेंदबाजी की और 143 गेंदें डॉट फेंकी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में पांचवां स्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा का है. हसरंगा ने 57 ओवर में 143 गेंदें खाली निकालीं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -