IPL Records: इस भारतीय दिग्गज ने खेले हैं सबसे ज्यादा IPL मैच, टॉप-10 में शामिल हैं 2 विदेशी खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महेन्द्र सिंह धोनी के नाम सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन्होंने अब तक हुए 14 सीजन में कुल 220 मैच खेले हैं. धोनी ने अब sतक 2 टीमों की ओर से IPL मैच खेले हैं. इनमें एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स है और दूसरी पुणे सुपर जायंट्स. धोनी ने इस दौरान 4747 रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिनेश कार्तिक दूसरे सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. कार्तिक ने अब तक 213 मैच खेले हैं. ये अब तक 6 टीमों की ओर से IPL खेल चुके हैं. कार्तिक के नाम 4046 रन दर्ज हैं.
रोहित शर्मा के नाम भी 213 IPL मैच दर्ज हैं. रोहित ने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से IPL मुकाबले खेले हैं. रोहित ने IPL में 5611 रन बनाए हैं.
विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने सभी सीजन रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले हैं. कोहली ने IPL में 207 मैच खेले हैं. इनके नाम 6283 रन दर्ज हैं.
सुरेश रैना भी इस मामले में टॉप-5 में आते हैं. इन्होंने 205 मुकाबले खेले हैं. रैना के नाम IPL में 5528 रन दर्ज हैं. रैना अब तक चेन्नई और गुजरात लायंस की ओर से मैच खेलते नजर आए हैं.
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी IPL के 200 मैच खेले हैं. इन्होंने 2386 रन और 127 विकेट चटकाए हैं. ये अब तक चार टीमों से IPL खेल चुके हैं.
रॉबिन उथप्पा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. इन्होंने अब तक 193 मैच खेले हैं. उथप्पा के नाम 4722 रन दर्ज हैं. उथप्पा 6 टीमों की ओर से IPL खेल चुके हैं.
शिखर धवन के नाम IPL में 192 मैच दर्ज हैं. इन्होंने 5784 रन बनाए हैं. धवन अब तक 5 टीमों की ओर से IPL खेल चुके हैं.
एबी डिविलयर्स इस लिस्ट में पहले विदेशी खिलाड़ी हैं. इन्होंने अब तक 2 टीमों की ओर से IPL खेला है. डिविलियर्स ने 184 मैच में 5162 रन बनाए हैं.
कीरोन पोलार्ड टॉप-10 में शामिल दूसरे विदेश खिलाड़ी हैं. इन्होंने IPL के 178 मैच खेले हैं. इनके नाम 3268 रन और 65 विकेट शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -