एक्सप्लोरर
IN PHOTOS: पहली ही मुलाकात में उमरान मलिक की गेंदबाज़ी पर फिदा हो गए थे MS Dhoni, जानिए क्या बोले थे दिग्गज
Umran Malik's 1st Meet With MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली बार में ही उमरान मलिक की तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी पर फिदा हो गए थे.
![Umran Malik's 1st Meet With MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली बार में ही उमरान मलिक की तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी पर फिदा हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/f6cc97923944f44a5a4e6f29c5a2c2c61679469266921582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेंद्र सिंह धोनी और उमरान मलिक
1/6
![उमरान मलिक मौजूदा वक़्त में भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंट से उपर गेंदबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं. उमरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ 155 किमी प्रति घंट की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/832aa7514e4dc3b8930106d52b69c3c7023ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उमरान मलिक मौजूदा वक़्त में भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंट से उपर गेंदबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं. उमरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ 155 किमी प्रति घंट की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
2/6
![उमरान मलिक ने 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इससे पहले 2021 में वो टीम इंडिया के साथ बतौर नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे, तभी उमरान मलिक पहली बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले थे. धोनी ने पहली ही मुलाकात में उमरान मलिक की तारीफ की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/49a6e78e7d7829146e09481f2a90a01768713.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उमरान मलिक ने 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इससे पहले 2021 में वो टीम इंडिया के साथ बतौर नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे, तभी उमरान मलिक पहली बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले थे. धोनी ने पहली ही मुलाकात में उमरान मलिक की तारीफ की थी.
3/6
![उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से सबसे पहले 2021 में दुबई में मिला था. मैं वर्ल्ड कप में नेट बॉलर था. मैं नेट में बॉलिंग कर रहा था और माही भाई अंपायरिंग पर खड़े थे.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/a409e8581353af6d7d22123adca37aa9c4630.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उमरान मलिक ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से सबसे पहले 2021 में दुबई में मिला था. मैं वर्ल्ड कप में नेट बॉलर था. मैं नेट में बॉलिंग कर रहा था और माही भाई अंपायरिंग पर खड़े थे.”
4/6
![उमरान ने आगे बताया, “मैं विराट भाई को बॉल डाल रहा था. मैंने 2-3 अच्छी बॉल डालीं, तब माही भाई ने मुझसे कहा कि अच्छा डाल रहा है. जैसा डालता है, डालता रहे. फिर उन्होंने 5-6 लगातार मुझसे बात की. जब माही भाई मुझसे बात कर रहे थे, तो मेरे अंदर भी बूस्ट आ गया था. इतना बड़ा लीजेंड मुझसे बात कर रहा है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/d0aefefc05c12ec2c2a1b64162e786ad13722.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उमरान ने आगे बताया, “मैं विराट भाई को बॉल डाल रहा था. मैंने 2-3 अच्छी बॉल डालीं, तब माही भाई ने मुझसे कहा कि अच्छा डाल रहा है. जैसा डालता है, डालता रहे. फिर उन्होंने 5-6 लगातार मुझसे बात की. जब माही भाई मुझसे बात कर रहे थे, तो मेरे अंदर भी बूस्ट आ गया था. इतना बड़ा लीजेंड मुझसे बात कर रहा है.”
5/6
![आईपीएल 2022 में चमकने के बाद उमरान मलिक ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर 22 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/ec5024f68f3d84ca0692bf824625c1fd4ff38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2022 में चमकने के बाद उमरान मलिक ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर 22 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था.
6/6
![गौरतलब है कि उमरान मलिक अब अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर मे कुल 8 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं और टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/972c09930441db8c654f19de3e1e0db464ed9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि उमरान मलिक अब अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर मे कुल 8 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं और टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
Published at : 22 Mar 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)