Rohit Sharma को लेकर मुंबई इंडियंस ने बनाया खास प्लान, टीम इंडिया को मिलेगी प्राथमिकता
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहे है. रोहित शर्मा को लेकर मुंबई इंडियंस की टीम ने खास प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत रोहित शर्मा सिर्फ अहम मुकाबलों में ही खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा अगले दो साल के वर्क लोड पर काम कर रहे हैं. रोहित शर्मा की नज़रें 2023 वर्ल्ड कप पर हैं और वह हर हाल में इंडिया के लिए खिताब जीतना चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम का कहना है कि उनकी फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन टीम हमेशा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रही है. रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट में अगला कप्तान बनने की संभावना है इसलिए मुंबई इंडियंस उनका इस्तेमाल बेहद संभलकर करेगा.
आईपीएल 14 के दोबारा शुरू होने पर रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे. दरअसल, रोहित शर्मा का सीएसके के खिलाफ मैदान में नहीं उतरना टीम के इसी प्लान का हिस्सा था. किरण पोलार्ड इस सीजन में कई मौकों पर टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
रोहित शर्मा 34 साल के हो चुके हैं और उनके क्रिकेट करियर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. रोहित आईपीएल में पांच खिताब हासिल कर चुके हैं. इस स्टार बल्लेबाज की नज़रें अब सिर्फ भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -