PBKS vs RR: अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं पंजाब की टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी आईपीएल के पहले फेज में शानदार क्रिकेट खेली है. उन्होंने सात मैचों में 43.33 की औसत और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 99 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. साथ ही उन्होंने पहले फेज में 24 चौके और 11 छक्के भी लगाए हैं. कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक ने इस साल अपनी टीम को कई बार अच्छी और तेजतर्रार शुरुआत दिलाई है और टीम को दूसरे फेज में भी मयंक से शानदार खेल की उम्मीद होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं. उन्होंने भारत में खेलें गए आईपीएल 2021 के पहले फेज में 7 मैचों में 66.20 की औसत और 136.21 के स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं. वो शिखर धवन (380 रन) के बाद आईपीएल 2021 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल उनका अब तक का उच्चतम स्कोर नाबाद 91 रनों का है जो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ ही बनाया था. राहुल अब तक आईपीएल 2021 में चार अर्धशतक लगा चुके हैं साथ ही में उनके नाम 27 चौके और 16 छक्के भी द
‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल की गिनती आईपीएल के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में की जाती है. गेल के नाम आईपीएल में 4950 रन दर्ज हैं और वो पांच हजार रनों के आंकडें को पार करने के बेहद करीब हैं. आईपीएल के पहले फेज में गेल ने आठ मैचों में 25.42 के औसत और 133.83 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ गेल के आंकडें बेहद शानदार हैं. गेल ने राजस्थान के खिलाफ अब तक 17 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 134.75 के स्ट्राइक रेट से 539 रन स्कोर किए हैं.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के कंधों पर पंजाब की टीम का दारोमदार होगा. इस साल आईपीएल के पहले फेज में शमी ने आठ मैचों में 29.25 की औसत और 21.50 के स्ट्राइक रेट से आठ विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.16 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की है. 21 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अपनी सटीक लाइन लेंथ और तेज गति से शमी बल्लेबाजों के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं.
पंजाब किंग्स को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा, जब उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और राईले मेरेडिथ ने इस से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया. हालांकि अब भी उनके पास नाथन एलिस के रूप में एक विध्वंसक गेंदबाज मौजूद है. 26 साल के एलिस एक डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं. अपने टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में एलिस ने हैट-ट्रिक लेकर कमाल कर दिया था. अब इस बार आईपीएल में भी वो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -