IPL 2025 Mega Auction: KKR ने जिसे टीम से निकाला उसने बरपाया कहर, ऑक्शन से पहले 53 गेंदों में जड़ा शतक
फिलिप साल्ट इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया. साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में विस्फोटक शतक जड़ दिया. साल्ट ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले कहर बरपाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल्ट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. लेकिन उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया.
साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.
साल्ट का आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था. वे इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
फिलिप साल्ट ने आईपीएल में अभी तक 21 मैच खेले हैं. इस दौरान 653 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
बता दें कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -