Photos: मैथ्यू वेड की वाइफ किसी सुपर मॉडल से कम नहीं, 20 साल का प्यार अब भी बरकरार
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने क्रिकेटर हैं. वो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैथ्यू वेड और जूलिया बैरी की लव स्टोरी 2003 में शुरू हुई थी. 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2013 में शादी रचाई थी. इस रिश्ते से उनकी 2 बेटी और एक बेटा है.
जूलिया बैरी बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन स्पॉटलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं. जूलिया चैरिटी वर्क में काफी सक्रिय हैं. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य और कैंसर रिसर्च के प्रति लोगों को जागरुक भी करती हैं.
जूलिया का 20 सालों से भी ज्यादा का साथ ही मैथ्यू वेड को उनके क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है.
वेड मानते हैं जूलिया ने उनकी क्रिकेट में सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है. वो हर अच्छी और बुरी परिस्थितियों में वेड के साथ रही हैं.
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1,613 रन बनाए हैं. वहीं वनडे और टी20 क्रिकेट में उनके नाम क्रमशः 1,817 और 1,175 रन हैं.
आईपीएल में मैथ्यू वेड दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -