Longest stints in IPL: इस बार भी हैं मैदान में हैं पहले सीजन के 7 खिलाड़ी, देखें सबसे लंबे समय तक IPL खेलने वालों की लिस्ट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी IPL के पहले सीजन से लेकर अब तक यह लीग खेल रहे हैं. साल 2008 से 2015 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. जब CSK पर बैन लगा तो 2016 और 2017 का सीजन धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ खेला और फिर 2018 से वह फिर से CSK के साथ जुड़ गए. धोनी ने अपने IPL करियर में 244 मैच खेले और 5054 रन जड़े. उन्होंने विकेट के पीछे 182 शिकार भी किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी पहले सीजन से अब तक एक्टिव हैं. इन 16 सालों में वह 6 टीमों का हिस्सा रहे. वह दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में नजर आए. कार्तिक ने अब तक 239 आईपीएल मैच खेले और 4486 रन जड़े. कार्तिक के नाम विकेट के पीछे 177 शिकार दर्ज हैं.
टीम इंडिया के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. साहा IPL 2008 में KKR का हिस्सा थे. इसके बाद वह CSK, किंग्स-11 पंजाब और SRH का भी हिस्सा बने. वर्तमान में वह गुजरात टाइटंस की ओर से धूम मचा रहे हैं. साहा ने 155 आईपीएल मैचों में 2700 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंन विकेट के पीछे 107 शिकार भी किए.
इस लिस्ट में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन भी शामिल हैं. शिखर ने भी बीचे 16 सालों में 6 अलग-अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है. शिखर ने कुल 213 आईपीएल मैच खेले हैं और 6536 रन जड़े हैं.
मनीष पांडे IPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद वह 6 और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े. मनीष के नाम IPL में 168 मुकाबले दर्ज हैं. इन्होंने कुल 3781 रन जड़े हैं. IPL में पहला शतक जड़ने वाले भारतीय होने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है.
रोहित शर्मा शुरुआती तीन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2011 से अब तक वह मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. रोहित ने अब तक 237 IPL मैचों में 6063 रन जड़े हैं.
विराट कोहली IPL के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 233 आईपीएल मुकाबलों में 7043 रन जड़े हैं. वह सबसे ज्यादा IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह सबसे लंबे समय तक IPL खेलने वाले खिलाड़ियों में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके हाथ अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं लगी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -