Photos: डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने पर हार्दिक पांड्या की लगी क्लास? पूर्व क्रिकेटर ने कहा - 'चांद से आया है क्या?'
हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे काफी वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन अब पांड्या मैदान पर वापसी कर चुके हैं. लेकिन वे डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेले. वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू मैचों न खेलने की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं, इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं रखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने पांड्या पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए. पांड्या अलग नहीं हैं. उन्हें भी घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए.
प्रवीण कुमार ने शुभांकर मिश्रा यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हार्दिक पांड्या क्या चांद से उतरकर आया है? इनको भी खेलना पड़ेगा. क्यों इनके लिए अलग नियम हैं. बोर्ड को उन्हें भी धमकाना चाहिए. उन्हें तीनों फॉर्मेट्स में खेलना चाहिए.''
गौरतलब है कि पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला. वे इसके बाद चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए.
हार्दिक पांड्या 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -