Photos: आखिर कौन हैं पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया, खूबसूरती में कई दिग्गज एक्ट्रेस को देती टक्कर

आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का सफर लीग स्टेज के साथ खत्म हो गया. दिल्ली टीम का हिस्सा पृथ्वी शॉ के लिए यह सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. अब शॉ को अबू धाबी में IFFA अवार्ड शो के दौरान पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ किसी पब्लिक इवेंट में साथ देखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पृथ्वी शॉ का निधी तपाड़िया के साथ उस समय रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं थी, जब एक पार्टी के दौरान शॉ ने एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. यह फोटो फैंस के बीच मिस्ट्री गर्ल के रूप में काफी तेजी से वायरल हुई थी.

यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और मॉडल निधि तपाड़िया थी. साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली निधि कई टीवी शो के अलावा कुछ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं.
निधि ने सोनी टीवी का मशहूर शो सीआईडी में भी काम किया है. निधि महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं. निधि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख से अधिक है.
निधि ने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. निधि का पहला वीडियो एल्बम 4 साल की उम्र में रिलीज हुआ था. इससे निधि को काफी जल्दी मशहूर होने का भी मौका मिल गया.
पृथ्वी शॉ ने निधि के साथ अपने रिश्ते को पहली बार सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है. दोनों इससे पहले सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -