IN PICS: एक सीज़न में 'राजा', फिर बज गया 'बाजा', रेव पार्टी ने बर्बाद किया अनिल कुंबले की छाप वाले स्पिनर का करियर
आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने एक सीज़न में तो खूब धमाल मचाया और फिर अचानक से कहीं गुम हो गए. आईपीएल किसी भी खिलाड़ी को पलभर में स्टार बना देता है, लेकिन उसे बरकरार रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसमें लोगों को अनिल कुंबले की छाप दिखती थी और वह भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला, लेकिन रेव पार्टी जैसे चीज़ों ने उसका करियर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. हम बात कर रहे हैं राहुल शर्मा की.
स्पिनर राहुल शर्मा ने आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट झटके. इस मैच के बाद राहुल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उस सीज़न राहुल ने 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए और सिर्फ 5.46 की इकॉनमी से रन खर्चे थे.
शानदार प्रदर्शन के बाद इसी साल राहुल ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. लेकिन 2011 के बाद राहुल शर्मा अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और सिर्फ एक सीज़न के 'राजा' बनाकर रह गए. फिर निजी ज़िंदगी में रेव पार्टी ने उनका नाम बदनाम किया और कमर की चोट ने उनके करियर पर रोक सी लगा दी.
राहुल ने बाद में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला. कमर की चोट के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी करनी चाही, लेकिन सफल नहीं हो सके और अंत में उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. 2022 में राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
राहुल ने अपने करियर में 44 आईपीएल मुकाबले खेले, जिनमें बॉलिंग करते हुए 27.15 की औसत से 40 विकेट झटके और इस दौरान 7.02 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 वनडे और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -