PHOTOS: पानीपूरी बेचने से लेकर IPL में पहला शतक लगाने तक बेहद मुश्किल रहा यशस्वी जयसवाल का सफर, जानें RR बल्लेबाज़ी की कहानी
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में IPL में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रन जोड़े. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यहां तक पहुंचे के लिए बहुत संधर्ष करना पड़ा. इसमें तबेले में रहने से लेकर पानीपूरी बेचने तक काफी चीज़ें शुमार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयशस्वी उत्तर प्रदेश के भदोई के रहने वाले हैं. यशस्वी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. महज़ 11 साल की उम्र में ही वो मुंबई आ गए थे. पिता ने एक तबेले में उनके रहने का इंतज़ाम करवा दिया था, जहां उन्हें सुबह 5 बजे उठकर काम करना पड़ा था और इसके बाद वो प्रैक्टिस के लिए आज़ाद मैदान जाते थे.
एक दिन तबेले के मालिक ने यशस्वी को निकाल दिया. जब वो अभ्यास के बाद लौटे, तो उन्होंने देखा उनका सामान बाहर पड़ा हुआ है. इसके बाद वो अपना सारा सामना लेकर आज़ाद मैदान आ गए, जहां उन्होंने एक क्लब के टेंट में रहना शुरू कर दिया. इस टैंट में उन्होंने ग्राउंड्समैन के साथ तीन साल बिताए. इस टेंट में बिजली, पानी और टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी नहीं थीं. पैसों के लिए उन्होंने पानीपूरी और चाट बेची.
इसी बीच यशस्वी आज़ाद मैदान के कोच ज्वाला सिंह से मिले और उन्हें यशस्वी में कुछ अलग दिखा. कोच ने उन्हें किट और नए जूते दिलाए, रहने के लिए अपनी चाल में कमरा दिया. इसके बाद बल्लेबाज़ ने दादर यूनाइटेड क्लब ज्वाइन किया. यहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी को क्लब के खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड भेजा.
इसके बाद यशस्वी अंडर-16, 19 और 23 के लिए खेले. यशस्वी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के 50 ओवर के मैच में 200 रन बनाए और वो ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2020 में 2.40 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया.
यशस्वी अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 32 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 30.47 की औसत और 144.66 के स्ट्राइक रेट से 975 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -