Photos: दोस्त के ही प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे जोस बटलर, 14 साल की उम्र से ही पुकारने लगे थे 'वाइफ'
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. बटलर को आप शानदार पारियां खेलने के लिए तो खूब जानते होंगे, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैदान पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए मशहूर जोस बटलर की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है, लेकिन ज़्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. हम आपको बताएंगे कि कैसे बटलर अपनी दोस्त के प्यार में ही क्लीन बोल्ड हो गए थे.
राजस्थान के लिए खेलने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बैटर की वाइफ का नाम लुईस है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही हो गई थी. महज़ 14 साल की उम्र में दोनों के बीच गहरी दोस्त हो गई थी.
दोस्ती ऐसी थी कि बटलर लुईस को उसी वक़्त 'वाइफ' कहकर बुलाते थे. दोनों के बीच की पक्की दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला.
फिर बटलर ने 21 अक्टूबर, 2017 में लुईस का हमेशा के लिए हाथ थामते हुए उनसे शादी कर ली थी. इस तरह बटलर ने बटलर ने अपनी बचपन की दोस्त हमसफर बना लिया था.
बता दें कि बटलर और लुईस दो बच्चों के माता-पिता हैं. दोनों पहली बार 2019 बेटी के पिता बने थे. फिर 2021 में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -