Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रजत पाटीदार, देवास के छोटे से गांव से है ताल्लुक
आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कोहली पवेलियन लौट गए. इसके रजत पाटीदार ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. वह प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन (170) बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर ने प्लेऑफ मैच में 190 रन बनाए थे. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजत पाटीदार ने 42 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 139 का था. आर अश्विन ने पाटीदार का विकेट झटका. विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रजत ने रन गति नहीं रुकने दी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी रजत पाटीदार का बल्ला जमकर चला था. उनकी शानदार शतकीय पारी की बदौतल ही आरसीबी ने क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया था. पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे. एलिमिनेटर मुकाबले में पाटीदार का स्ट्राइक रेट 207.40 था. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के देवास के इकलेरा माताजी गांव के रहने वाले हैं. यह गांव सोनकच्छ विधानसभा के अंतर्गत आता है. रजत का पैतृक घर यहीं है. बाद में रजत का परिवार इंदौर शिफ्ट हो गया था और वहीं पर 1 जून 1993 को रजत का जन्म हुआ. इंदौर में ही रहकर उन्होंने क्रिकेट सीखा. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
पाटीदार ने एक गेंदबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन कोच की सलाह पर बल्लेबाजी शुरू की और अंडर-15 टीम में वह बल्लेबाज बन गए थे. पाटीदार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2018 में रजत ने जोनल टी-20 लीग में मप्र के लिए पहला मैच खेला था. 2018-19 सीजन में उन्होंने मप्र के लिए रणजी में सबसे ज्यादा 714 रन बनाए थे. अगस्त 2019 में इंडिया ब्लू की टीम में दिलीप ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया है. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
2021 में आरसीबी ने पाटीदार को खरीदा था. 9 अप्रैल 2021 को उन्होंने आईपीएल में MI के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. मौजूदा सीजन में पाटीदार अनसोल्ड रहे थे, लेकिन लवनिथ सिसौदिया के चोटिल होने पर उन्हें 20 लाख रुपये में उन्हें आरसीबी ने टीम में शामिल किया था. इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. फोटो क्रेडिट: आईपीएल, सोशल मीडिया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -