IPL 2025: CSK VS MI मैच में रवींद्र जडेजा रचेंगे इतिहास? बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले ऑलराउंडर

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. इस दौरान रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऑलराउंडर बन सकते हैं, जिसने 3000 रन बनाए हों. साथ ही 150 विकेट लिए हों. यह करने के लिए उन्हें सिर्फ 41 रनों की जरुरत है.

जडेजा ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वह तब राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. बता दें कि जडेजा ने अब तक 240 मैच खेलकर 2959 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 160 विकेट भी झटके हैं.
जडेजा राजस्थान रॉयल्स के साथ 2008 में आईपीएल का खिताब जीते थे. इसके बाद 2011 में वह कोचि टस्कर्स केरल टीम का हिस्सा थे. सीएसके ने मिनी ऑक्शन में 2012 में उन्हें टीम में शामिल किया था.
जडेजा को इसके बाद 2014 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने रिटेन किया था. वहीं 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस टीम का हिस्सा थे. 2018 में एक बार फिर उन्होंने सीएसके में वापसी की और टीम को ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
बता दें कि 2022 में जडेजा को सीएसके टीम का कप्तान भी चुना गया था. हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीच टूर्नामेंट में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. इस साल के आईपीएल के लिए जडेजा को सीएसके ने 18 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -