RCB vs KKR: आईपीएल के पहले फेज का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी विराट की आरसीबी, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले फेज के सात मैचों में विराट ने 198 रन बनाए हैं जिसमें 72 रन उनका उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 33 की औसत और 121.47 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. विराट इस साल लीग में अब तक 21 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आरसीबी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. अपने दिन में एबीडी अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. विराट के साथ एबी ने पांच शतकीय साझेदारी निभाई हैं. साथ ही इन दोनों ने आरसीबी के लिए दो 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी निभाई हैं. ऐसा करने वाली ये दुनिया की इकलौती जोड़ी है. इस साल आईपीएल के पहले फेज में डिविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की जबर्दस्त औसत, और 164.28 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 207 रन बनाए हैं. अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रनों का रहा है. डिविलियर्स अब तक आईपीएल 2021 में दो फिफ्टी के साथ साथ 16 चौके और दस छक्के भी लगा चुके हैं. इसके अलावा विकेट के पीछे भी डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. वो अब तक आईपीएल 2021 में 8 कैच भी लपक चुके हैं.
हर्षल पटेल इस साल अब तक आरसीबी के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले फेज में सात मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट अपने नाम किये हैं. आईपीएल 2021 में हर्षल, पर्पल कैप होल्डर भी है. 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर हैं. हर्षल ने 15.11 की शानदार औसत, 9.88 के अद्भूत स्ट्राइक रेट और 9.17 की इकोनॉमी के साथ ये विकेट चटकाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल को इस साल के ऑक्शन में आरसीबी ने पंजाब किंग्स से खरीदा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति प्राप्त विस्फोटक बल्लेबाज का आईपीएल करियर इस से पहले तक कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि इस साल आईपीएल 2021 में मैक्सवेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने पहले फेज के 7 मैचों में 37.16 की औसत से आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 223 रन स्कोर किये हैं. इस दौरान एक मैच में 78 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है. मैक्सवेल ने 144.80 के आतिशी स्ट्राइक रेट के साथ ये रन बनाए हैं, जिसमें दो फिफ्टी भी शामिल हैं. वो अब तक इस आईपीएल में 21 चौके 10 छक्के लगा चुके हैं.
देवदत्त पडिक्कल एक बेहद ही शानदार ओपनर साबित हुए हैं. आरसीबी ने साल 2019 के ऑक्शन में उन्हें खरीदा था. इस साल उन्होनें आईपीएल के पहले फेज की छह पारियों में 195 रन बनाए हैं. जिसमें 101 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है. उन्होंने 39 की औसत और 152.34 के शानदार स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. साथ ही वो अब तक आईपीएल 2021 में 22 चौके और 9 छक्के भी मार चुके हैं.
काइल जेमिसन भी इस साल अपना पहला आईपीएल खेल रहे है. न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज अपनी उछाल भरी गेंदों के लिए जाना जाता है. साथ ही में जेमिसन बल्ले से भी कमाल करने का माद्दा रखते हैं. आईपीएल 2021 के अपने सात मैचों में जेमिसन ने 24.55 की औसत और 16 के स्ट्राइक रेट से 9 विकेट चटकाए हैं. 41 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
श्रीलंका के क्रिकेटर 24 साल के वनिंदु हसारंगा पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. इस साल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में वो आरसीबी की जीत में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं. अब तक खेले अपने 24 इंटरनेशनल टी20 में हसारंगा ने 36 विकेट अपने नाम किये हैं. 9 रन देकर 4 विकेट इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. हसारंगा ने 6.58 के शानदार इकोनॉमी रेट और 15.47 के औसत से ये विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा हसारंगा जरूरत पड़ने पर तेज तर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हसारंगा ने 19 साल की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था और पहले ही मैच में हैट ट्रिक लेने का कारनामा किया था. डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले हसारंगा दुनिया के तीसरे बॉलर और पहले लेग स्पिनर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -