रॉबिन उथप्पा को अपनी सीनियर से हो गया था प्यार, ऐसे पहुंची थी शादी तक बात
IPL 2022 में रॉबिन उथप्पा का बल्ला खूब रन उगल रहा है. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. वे दो मैचों में 162.50 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: IPLT20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL में गुरुवार को हुए मुकाबले में उथप्पा ने 27 गेंद पर ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली थी. उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दी, जिसके चलते CSK 210 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. (फोटो सोर्स: IPLT20.com)
रॉबिन उथप्पा 36 साल के हो चुके हैं. वह टीम इंडिया की ओर से भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. उथप्पा ने 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल्स खेले हैं. 2006 में उन्होंने इंटनरेशनल डेब्यू किया था और 2015 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी. (फाइल फोटो)
रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया से चाहे लंबे वक्त से बाहर हों, लेकिन वह IPL लगातार खेलते रहे हैं. IPL में वह खासे सफल भी रहे हैं. उनकी पत्नी शीतल गौतम भी कई मौकों पर स्टेडियम में उन्हें सपोर्ट करते नजर आईं हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
रॉबिन उथप्पा ने शीतल से 3 मार्च 2016 में शादी की थी. काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
शीतल और रॉबिन बेंगलुरु के एक ही कॉलेज में थे. शीतल रॉबिन की सीनियर थीं. शीतल टेनिस खेलती थीं और रॉबिन क्रिकेट. स्पोर्ट्स के लिए दोनों का प्यार इन्हें करीब लाता गया. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
शीतल 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलती थीं. उन्हें टेनिस से आज भी बड़ा लगाव है. वह फिटनेस को लेकर भी हमेशा संजीदा रहती हैं. तभी अक्सर वह जिम में रॉबिन के साथ नजर आती रही हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
शीतल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रॉबिन ने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था. शीतल ने बताया था कि वह बहुत फनी मोमेंट था और उस दौरान उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये मज़ाक हो रहा था या रॉबिन सच में सीरियस थे. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
दोनों ने जब शादी के फैसले को अपने-अपने परिवारों के साथ साझा किया तो बड़ी दिक्कते हुईं. शीतल हिंदू हैं और रॉबिन क्रिश्चियन. ऐसे में दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे. हालांकि बाद में सभी मान गए. 3 मार्च 2016 को पहले दोनों ने ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और फिर एक हफ्ते बाद हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. अक्टूबर 2017 में रॉबिन और शीतल माता-पिता बने. (फोटो सोर्स: इंस्टा/रॉबिन उथप्पा)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -