PHOTOS: रोहित के 500 छक्के तो धोनी के 5 हज़ार रन पूरे, चेन्नई-मुंबई मैच में लगी महारिकॉर्ड्स की झड़ी
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 29 चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई ने 20 रनों से जीत अपने नाम की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी भी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं इसके अलावा मुकाबले में कुछ खास महारिकॉर्ड्स बने.
रोहित शर्मा के 500 छक्के: चेन्नई के खिलाफ मैच के ज़रिए रोहित शर्मा ने टी20 करियर में 500 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया. रोहित यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल पांचवें बल्लेबाज़ बने. टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 1056 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है.
धोनी के 5 हजार रन: एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 5000 रन पूरे कर लिए. मुंबई के खिलाफ धोनी ने 20* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके साथ उन्होंने 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. धोनी चेन्नई के लिए 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने.
सीएसके के लिए 250 मैच: एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 250 मैच खेल लिए हैं. वह चेन्नई के लिए यह आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
मथीशा पथिराना: मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसके साथ वह चेन्नई के लिए फोर विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पथिराना ने 21 साल और 118 दिन की उम्र में यह कारनामा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -