एक्सप्लोरर
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रोहित शर्मा, जानिए सालाना कमाई, कार और बाइक का कलेक्शन

(फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
1/7

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित लग्जरी लाइफ जीते हैं. आज के समय में रोहित के पास 24 मिलियन अमरीकी डॉलर (180 करोड़ रुपये) की संपत्ति हैं. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
2/7

रोहित शर्मा बीसीसीआई के A+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं. उन्हें हर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, प्रत्येक ODI के लिए 6 -10 लाख और प्रत्येक T20 मैच के लिए 3-5 लाख रुपये दिए आते हैं. जब भी वो शतक बनाते हैं तो बीसीसीआई उन्हें बोनस भी देता है. उनकी एक महीने का वेतन 1.2 करोड़ के आसपास है. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
3/7

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. मुंबई की टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया था. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
4/7

ऐड वर्ल्ड में रोहित एक बड़ा नाम है. वो इस समय 12 बड़ी कंपनियों के ऐड में दिखाई देते हैं. जिसमें जियो, वीडियोकॉन D2h, मैगी, लेज, निसान, सिएट, एरिस्टोक्रेट, एडिडास, रिलीस्प्रे, नेसिवियन, नेजल स्प्रे, रेस्टलेस एनर्जी ड्रिंक, ओप्पो, हाइलैंडर्स और हुब्लो जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
5/7

रोहित शर्मा के पास मुंबई में एक फ्लैट भी है, जो उन्होंने 2015 में खरीदा था. इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपये हैं.
6/7

रोहित के पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक शानदार कलेक्शन है. उनके पास BMW, Audi, Porsche और Mercedes की गाड़ियां हैं. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा/instagram अकाउंट)
7/7

रोहित ️के पास लेम्बोर्गिनी ब्लू एलिओस हैं. इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
Published at : 12 Apr 2022 09:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिहार
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion