एक्सप्लोरर
IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा

रोहित, मयंक, ऋषभ, विराट और वेंकटेश (फाइल फोटो)
1/5

रोहित शर्मा को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रिटेन कर लिया था. इन्हें 16 करोड़ में रिटेन किया गया था. रोहित इतनी भारी भरकम राशि के साथ इंसाफ नहीं कर पाए और इस सीजन उन्होंने महज 19.14 की बल्लेबाजी औसत से 268 रन बनाए. यानी इनका एक-एक रन मुंबई को 5.97 लाख का पड़ा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/5

विराट कोहली इस बार 15 लाख में रिटेन किए गए थे. RCB के इस दिग्गज खिलाड़ी को इस सीजन भी फॉर्म से जूझना पड़ा. वह केवल 22.73 की बल्लेबाजी औसत से 341 रन बना सके. RCB को इनका एक-एक रन 4.39 लाख का पड़ा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/5

मयंक अग्रवाल के लिए IPL का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक इस IPL में महज 196 रन बना पाए. इनका बल्लेबाजी औसत 16.33 रहा. पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ में रिटेन किया था. इस हिसाब से इनका एक रन पंजाब को 6.12 लाख का पड़ा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/5

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इस सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए. इन्होंने IPL 2022 में 340 रन बनाए. हालांकि इनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा लेकिन इसके बावजूद इनसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद थी. ऋषभ को 16 करोड़ में रिटेन किया गया था. इस हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स को इनका एक रन 4.70 लाख का पड़ा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/5

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ में रिटेन किया था. यह ऑलराउंडर इस IPL में महज 16.55 की बल्लेबाजी औसत और 107.69 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बना पाया. KKR को इनका एक रन 4.39 लाख का पड़ा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 01 Jun 2022 09:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion