In Pics: अंतिम ओवरों में पंजाब ने पलटी बाजी, सैम कर्रन और अर्शदीप ने अटका दी थीं राजस्थान की सांसें; तस्वीरों में देखें मैच को रोमांच
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 27वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. मुकाबले के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर राजस्थान की जीत तय हो सकी, उससे पहले मैच पूरी तरह किसी के पक्ष में नहीं गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. मुकाबले में कप्तानी कर रहे सैम कर्रन खुद 19वां ओवर फेंकने आए. पहली दो गेंदों में उन्हें 2 चौके लग गए. लेकिन तीसरी ही गेंद पर उन्होंने जितेश शर्मा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर 1-1 रन आया.
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर केशव महाराज आउट हो गए. इस तरह कप्तान कर्रन ने 2 चौके खाने के बाद भी सिर्फ 10 खर्चे और 2 विकेट भी चटकाए.
अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो गेंदें वाइड यॉर्कर लाइन के करीब फेंककर डॉट कर दीं. अब रोमांच और चरम पर था. यहां से राजस्थान को 4 गेंदों में 10 रन बनाने थे.
अगली यानी ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन आ गए. अब 2 गेदों में 2 रनों की दरकार थी, जिसे हेटमायर ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया. इस तरह रोमांचक मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की.
कुछ फैंस ने उम्मीद छोड़ थी कि राजस्थान मुकाबला जीतेगी, लेकिन वह शायद यह भूल गए थे कि अभी शिमरोन हेटमायर क्रीज़ पर थे. दो डॉट गेंदों के बाद हेटमायर ने तीसरी गेंद बाउंड्री लाइन के पार भेज 6 रन प्राप्त किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -