RR vs PBKS: प्लेऑफ में जगह बनाना होगा राजस्थान का मकसद, ये खिलाड़ी हो सकते हैं एक्स फैक्टर
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज एक बार इस खिताब को जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. टीम को अगर यूएई में इस दूसरे फेज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसका दारोमदार बहुत हद तक इन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRR के कप्तान संजू सैमसन ने भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले फेज में शानदार बल्लेबाजी की है. अपनी टीम की उन्होंने शानदार अगुवाई की है. संजू आईपीएल के पहले फेज के बाद राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सात मैचों में 46.16 की औसत और 145.78 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रनों का हैं जो उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के खिलाफ ही बनाया था. संजू इस साल आईपीएल में अब तक 26 चौके और 11 छक्के जड़ चुके हैं. राजस्थान की टीम को अपने कप्तान से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस अपने पेस, बाउंस के साथ साथ स्किड करती गेंदों से पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. आरसीबी के हर्षल पटेल के बाद आईपीएल 2021 के पहले फेज में मॉरिस ने 16 के औसत और 11.14 के शानदार स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 14 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 23 रन देकर चार विकेट का है. इसके अलावा मॉरिस अपने बल्ले के दम पर भी मैच जिताने का दमखम रखते हैं. DC के खिलाफ पहले फेज के मैच में मॉरिस ने 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी.
लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में ‘द हंड्रेड’ में जबर्दस्त खेल दिखा कर आ रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के नौ मैचों में 178.46 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 348 रन बनाए थे. जिसमें 27 छक्के भी शामिल हैं. हालांकि लिविंगस्टोन ने राजस्थान के लिए इस साल आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला हैं लेकिन अपनी पॉवर हिटिंग के चलते ये टीम की जीत के नायक बन सकते हैं.
जोस बटलर की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम को एविन लुइस के तौर पर एक शानदार विकल्प मिल गया है. लुइस इस समय शानदार फ़ॉर्म में हैं और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL ) में जबर्दस्त प्रदर्शन करके आईपीएल में आ रहे हैं. लुइस ने CPL के 11 मैचों में 47.33 के औसत से 426 रन बनाए जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. CPL 2021 में लुइस दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल के दूसरे फेज में वो टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
आईपीएल के पिछले सीजन में राहुल तेवतिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया था. इस साल तेवतिया हालांकि कुछ खास नहीं कर पाए हैं और उन्होंने सात मैचों में महज 86 रन ही स्कोर किए हैं. हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में तेवतिया ने राजस्थान के लिए 14 मैचों में 42.50 की औसत और 139.34 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे. तेवतिया एक बेहद ही क्लीन हिटर हैं और किसी भी मैदान पर गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर फेंकने की ताकत रखते हैं. साथ ही में वो एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं. आईपीएल 2020 में तेवतिया ने 10 विकेट अपने नाम किए थे. राजस्थान की टीम उम्मीद करेगी कि वो एक बार फिर यूएई में अपने चमत्कारी प्रदर्शन को दोहराने में सफल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -