Sachin Tendulkar B'day: मुंबई इंडियंस के लिए शतक जमा चुके हैं मास्टर-ब्लास्टर, ऐसी हैं 5 सर्वश्रेष्ठ IPL पारियां
सचिन तेंदुलकर ने IPL के शुरुआती 6 सीजन खेले हैं. उन्होंने IPL के सभी मुकाबले मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले. उन्होंने अपने IPL करियर के 78 मैचों में 2334 रन जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 34.84 और स्ट्राइक रेट 119.82 रहा. यहां उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. वह ऑरेंज कैप विनर भी रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL में सचिन तेंदुलकर की सबसे बड़ी पारी चौथे सीजन में आई. IPL 2011 में सचिन ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ 66 गेंद पर 100 रन जड़े. सचिन ने अपने पसंदीदा मैदान वानखेड़े पर ही यह शतक जमाया. हालांकि इस मैच में सचिन की टीम मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. कोच्चि टस्कर्स ने एक ओवर बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया था.
IPL में सचिन की दूसरी यादगार पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2010 में आई. यहां मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवा रही थी लेकिन एक छोर पर सचिन टिके हुए थे. उन्होंने 59 गेंद पर 89 रन जड़कर मुंबई को 174 के स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई यह मैच 37 रन से जीतने में कामयाब रही थी.
IPL 2012 में सचिन ने CSK के खिलाफ जबरदस्त जीत दिलाई थी. मुंबई इंडियंस 174 का टारगेट चेज़ कर रही थी. यहां सचिन ने 44 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मुंबई के लिए जीत का रास्ता आसान कर दिया था.
IPL 2010 में भी सचिन ने CSK के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी. CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सचिन की 52 गेंद पर 72 रन की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत मुंबई ने एक ओवर बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया था.
IPL 2010 में सचिन ने एक और दमदार पारी खेली थी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 48 गेंद पर नाबाद 71 रन जड़े थे. यहां उन्होंने केकेआर द्वारा दिए गए 156 के लक्ष्य को आसानी से चेज़ किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -