Shimron Hetmyer Wife: किसी मॉडल से कम नहीं हैं हेटमायर की वाइफ, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर हाल ही में पहली बार पिता बने हैं. पत्नी की डिलेवरी की डेट नजदीक होने का कारण उन्होंने आईपीएल के कुछ मुकाबलों से ब्रेक ले लिया था. वह बायो बबल छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए थे. पिता बनने के बाद उन्होंने बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी. बता दें कि हेटमायर की वाइफ किसी मॉडल से कम नहीं हैं और दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी निरवानी हेटमायर को पाने के लिए शिमरोन हेटमायर को काफी जतन करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के प्यार की शुरुआत फेसबुक से हुई थी. शिमरोन ने निरवनी को मैसेज किया था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला था. लेकिन हेटमायर ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार प्रयास करते रहे.
इस इंटरव्यू में शिमरोन ने भी इस बात का खुलास किया था कि दोनों के प्यार की शुरुआत फेसबुक से हुई थी. हेटमायर ने कहा था कि मैं उन्हें मैसेज करता था लेकिन वह रिप्लाई ही नहीं करती थीं. हालांकि उन्होंने कुछ महीनों बाद मुझे रिप्लाई करना शुरू किया. हेटमायर ने बताया था कि वह निरमानी की आंखों पर फिदा हो गए थे.
इंटरव्यू के दौरान हेटमायर ने बताया था कि उनकी वाइफ निरवानी काफी मजाकिया हैं. उनकी आंखें बहुत ही प्यारी हैं. शिमरोन ने साल 2019, क्रिसमस के मौके पर निरवानी को शादी के लिए प्रपोज किया था. निरवानी ने भी इसके लिए हामी भर दी थी. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी.
आईपीएल 2022 में शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन शानदार रहा है. कई मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर मैच जिताया है. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. वहीं मैच को फिनिश करने के लिए वह कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं.
मौजूदा सीजन में हेटमायर ने 11 मैच खेले हैं और 72.75 की औसत और 166.29 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में अब तक 18 चौके और 21 छक्के भी जड़ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -