एक्सप्लोरर
RCB WPL 2024: बॉलीवुड म्यूजिशियन को दिल दे बैठी हैं स्मृति मंधाना? लाइव कंन्सर्ट में हुआ था प्यार का इकरार
Smriti Mandhana Palash Muchhal: स्मृति मंधाना आरसीबी की जीत के बाद पलाश मुच्छल के साथ दिखीं. पलाश के सोशल मीडिया हैंडल पर स्मृति के साथ की कई तस्वीरें हैं.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल
1/5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की जीत के बाद पलाश मुच्छल के साथ दिखीं. पलाश ने स्मृति के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वे दोनों काफी वक्त से साथ हैं. पलाश ने एक लाइव कन्सर्ट में स्मृति के लिए गाना डेडिकेट किया था. उन्होंने प्यार का इकरार भी किया था.
2/5

पलाश मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं. वे दिवाली के मौके पर स्मृति के साथ ही थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी. पलाश और स्मृति की तस्वीरों पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने बधाई भी दी है.
3/5

पलाश और स्मृति के रिश्ते का खुलासा तब हुआ उन्होंने लाइव कंन्सर्ट में गाना डेडिकेट किया. पलाश ने स्टेज से कहा था, 'आई लव यू टू स्मृति'. इस कंन्सर्ट का आयोजन 2023 में हुआ था. पलाश अभी तक कई गानों के लिए म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं. इसके साथ-साथ फिल्म डायरेक्शन में भी एक्टिव हैं.
4/5

स्मृति और पलाश के अफेयर की चर्चा पिछले साल अगस्त से ही हो रही है. लेकिन इस पर दोनों की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी थी. लेकिन पलाश ने लाइव कंन्सर्ट के दौरान प्यार का इकरार कर ही दिया था. उस वक्त उनकी बहन पलक भी स्टेज पर थीं.
5/5

स्मृति बॉलीवुड म्यूजिशियन मिथुन और पलक की शादी में भी गई थीं. पलाश ने शादी के एक कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Published at : 18 Mar 2024 11:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion