SRH vs PBKS: राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से दिखाया दम तो मयंक मार्कंडे ने गेंदबाज़ी से फूंकी जान, ऐसे जीती हैदराबाद
आईपीएल 2023 में 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने 8 विकटे से शानदार जीत अपने नाम की. 144 रनों की पाछी करते हुए हैदराबाद ने महज़ 17.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मैच में राहुल त्रिपाठी बल्ले से और मयंक मार्कंडे गेंद से सनराइडर्स हैदराबाद के लिए हीरो सबित हुए. पहले बल्लेबाज़ करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. इस पारी में हैदराबाद के युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे ने 4 ओवर में महज़ 3.80 की इकॉनमी से 15 रन खर्च 4 विकेट चटकाए. मार्कंडे ने सैम कर्रन, शाहरुख खान, राहुल चाहर और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया.
रनों की पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर हैरी ब्रूक 13 और मयंक अग्रवाल 21 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए राहुल त्रिपाठी ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली और टीम को जीत की दहलीज़ तक ले गए.
राहुल ने बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के लिए 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.17 का रहा. इस दौरान टीम के कप्तान एडन मार्कम ने भी उनका खूब साथ निभाया.
मार्करम ने 21 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली. कप्तान मार्करम और बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 100* जोड़े.
इस तरह से शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. टीम टूर्नामेंट का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 रनों से और दूसरा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हारी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -