PHOTOS: सूर्या के शतक ने जीता पैट कमिंस का दिल, हैदराबाद की हार के बाद कप्तान ने दिया गज़ब बयान
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में चौथी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने शतकीय पारी खेल मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसू्र्या की शतकीय पारी ने विरोधी टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का दिल जीत लिया. कमिंस ने मैच के बाद सूर्या के शतक की तारीफ की.
मैच के बाद पैट कमिंस ने बात करते हुए कहा, सूर्या ने बहुत ही शानदार खेला. इसके आगे हैदराबाद के कप्तान ने कहा, हमें घर पर खेलना पसंद है. हम इंतज़ार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है.
बता दें कि सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 102* रन बनाए. सूर्या ने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली थी. मुंबई के लिए सूर्याकुमार यादव और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 143* (79 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -