Photos: महंगी गाड़ियों का शौक, करोड़ों का घर, जानें कितनी है सूर्यकुमार यादव की इनकम

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार अपना दम दिखा चुके हैं. सूर्या ने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 232 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या की कमाई करोड़ों में है. इसके साथ-साथ उनका खर्च भी काफी महंगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सूर्या के पास जोंगा गाड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है. सूर्या ने जोंगा के साथ एक फोटो भी शेयर की थी.

उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई भी है. यह फाइव सीटर गाड़ी है. इसका माइलेज 8.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. अगर गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह करीब 2 करोड़ रुपए की कार है.
अगर सूर्यकुमार की इनकम की बात करें तो यह भी करोड़ों में है. उन्हें मुंबई इंडियंस हर सीजन के लिए 8 करोड़ रुपए देती है. सूर्या को 2021 में 3.20 करोड़ रुपए मिलते थे. इसके बाद से अब तक 8 करोड़ रुपए हर सीजन के लिए मिलते हैं.
उनको बीसीसीआई भी सैलरी के रूप में पैसे देती है. इसके साथ ही ब्रांड के साथ एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर लेते हैं.
सूर्या के घर की कीमत भी करोड़ों रुपए में है. उनके पास मुंबई के चैंबूर में एक अपार्टमेंट है. इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -