IN PICS: किंग कोहली की आंख में आंसू, खुशी से झूम उठे डु प्लेसिस; RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद दिखा अद्भुत नज़ारा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी. बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी की टीम में अलग ही नज़ारा देखने को मिला. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए.
इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस तो मानिए खुशी से झूम उठे. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कप्तान बहुत खुश नज़र आए.
वहीं आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च कर आरसीबी के लिए हीरो बनने वाले यश दयाल के अंदर अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिला.
बता दें कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 218/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को हर हाल में 18 रनों से जीत दर्ज करनी थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 191/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी और बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत अपने नाम कर ली. इस तरह बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह हासिल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -