एक्सप्लोरर
In Pics: IPL में अब तक इन गेंदबाज़ों ने फेंकी सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें, जानें कौन है सबसे आगे
IPL Records: आईपीएल के हर सीज़न में कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल किस गेंदबाज़ ने फेंकी हैं.
![IPL Records: आईपीएल के हर सीज़न में कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल किस गेंदबाज़ ने फेंकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/45291d0aa61c72fc69356ea0bb3250341678958972363582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1/6
![आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले हम आपको आईपीएल का एक ऐसा खास रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे. हम आपको आईपीएल के ऐसे टॉप-5 बॉलर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/10b9d1c1ac6b5c55d06b9c9c1a39228c18d81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले हम आपको आईपीएल का एक ऐसा खास रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे. हम आपको आईपीएल के ऐसे टॉप-5 बॉलर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं.
2/6
![इस लिस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. भुवनेश्वर ने आईपीएल में अब तक 146 मैचों की 146 पारियों में कुल 542 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 1406 डॉट बॉल फेंकी हैं. आईपीएल करियर में उनकी इकॉनमी 7.30 की रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/1ea40bc69beb8dcdb796784394bbcb1a92005.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. भुवनेश्वर ने आईपीएल में अब तक 146 मैचों की 146 पारियों में कुल 542 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 1406 डॉट बॉल फेंकी हैं. आईपीएल करियर में उनकी इकॉनमी 7.30 की रही है.
3/6
![वेस्टइंडीज़ के स्टार स्पिनर सुनील नारायण इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. सुनील नारायण ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 148 मैचों की 147 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए 576 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1391 डॉल बॉल फेंकी हैं. नरायण के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.33 रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/b6205653919ef25fb212c1d6c61ffe36bb3b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टइंडीज़ के स्टार स्पिनर सुनील नारायण इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. सुनील नारायण ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 148 मैचों की 147 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए 576 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1391 डॉल बॉल फेंकी हैं. नरायण के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.33 रही है.
4/6
![भारतीय स्पिनर आर अश्विन लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अश्विन ने अब तक अपने आईपीएल करियर के कुल 184 मैचों की 181 पारियों में 649 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 1387 डॉट बॉल फेंकी हैं. अश्विन के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.98 की रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/30cbb82a19eb3c1585c1ef0d679cef20d7360.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय स्पिनर आर अश्विन लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अश्विन ने अब तक अपने आईपीएल करियर के कुल 184 मैचों की 181 पारियों में 649 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 1387 डॉट बॉल फेंकी हैं. अश्विन के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.98 की रही है.
5/6
![पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. हभजन ने अपने आईपीएल करियर के 163 मैचों की 160 पारियों में कुल 569 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 1268 डॉट बॉल फेंकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/826427a92b9f20db11a01abcb64b69800e84d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. हभजन ने अपने आईपीएल करियर के 163 मैचों की 160 पारियों में कुल 569 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 1268 डॉट बॉल फेंकी हैं.
6/6
![टॉप-5 की इस लिस्ट में लासिथ मलिंगा आखिरी नंबर पर आते हैं. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 471 ओवर फेंक हैं. इन ओवर में उन्होंने 1155 डॉट बॉल डाली हैं. मलिंगा के आईपीएल करियर में इकॉनमी 7.14 की रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/7c2d12253e83623ab925a18f503fa344372bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप-5 की इस लिस्ट में लासिथ मलिंगा आखिरी नंबर पर आते हैं. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 471 ओवर फेंक हैं. इन ओवर में उन्होंने 1155 डॉट बॉल डाली हैं. मलिंगा के आईपीएल करियर में इकॉनमी 7.14 की रही है.
Published at : 16 Mar 2023 03:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)