एक्सप्लोरर
PHOTO: जडेजा को कप्तानी से हटाया जाना और पंत का टीम को बुलाना, IPL 2022 में यह रहे 5 सबसे बड़े विवाद
IPL 2022 के सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे. इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसे विवाद भी देखे गए जिन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां भी बटोरी थीं.

गुजरात टाइटंस
1/6

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. पिछले सीजन में सभी फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला था और इस दौरान कुछ ऐसे विवाद भी मैदान पर देखने को मिले जिन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरीं. हम आपको पिछले सीजन के ऐसे कुछ पलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे सीजन के दौरान काफी ज्यादा चर्चा में बने रहे थे.
2/6

अपने पहले ही आईपीएल सीजन में विजेता बनने वाली गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया था. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह अपने गुस्से को काबू में ना रख पाने की वजह से काफी सुर्खियों में आ गए थे. हार्दिक मैच के दौरान शमी द्वारा राहुल त्रिपाठी का कैच छोड़ने पर काफी भड़क गए थे.
3/6

विराट कोहली के लिए पिछला आईपीएल सीजन बल्ले से काफी निराशाजनक रहा था. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जब विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. आउट दिए जाने के बाद विराट काफी गुस्से में भी दिखाई दिए थे.
4/6

पिछले सीजन का 34वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया था. इस मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैदान अंपायर द्वारा फुलटॉस को नो-बॉल ना दिए जाने पर डगआउट में बैठे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर आने का इशारा कर दिया था, जिससे मैच को थोड़ी देर रोकना भी पड़ा था.
5/6

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था लेकिन शुरुआती 8 मैचों में से 6 में हार का सामना करने के बाद जडेजा ने कप्तानी से हटने का फैसला किया जिसके बाद धोनी को कप्तान बना दिया गया. इसके बाद जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से भी बाहर हो गए थे. इसके बाद कई तरह की भी सामने आईं.
6/6

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हर्षल पटेल के बीच में एक मैच के दौरान मैदान पर विवाद देखने को मिला था, जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. दोनों ही टीमों के बीच में जब यह मैच समाप्त हुआ तो हर्षल ने रियान से हाथ तक नहीं मिलाया था.
Published at : 16 Mar 2023 08:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion