KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स की 'मिस्ट्री फैन' से लेकर राहुल चाहर के खास सेलिब्रेशन तक, मैच की पांच बेस्ट तस्वीरें
KKR vs PBKS: मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. टॉ, हारकर पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि, इसके बाद उसने केकेआर के एक समय सात ओवर में 51 रनों पर चार विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलकर केकेआर को जीत दिला दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता नाइट राइडर्स की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और आठ छक्के निकले. उनके साथ सैम बिलिंग्स भी 24 रनों पर नाबाद लौटे. बिलिंग्स के बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला.
पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही थी. वेंकटेश अय्यर एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 12 रनों पर चलते बने. श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में पांच चौको की मदद से 26 रन बनाए. लेकिन दूसरी तरफ नितीश राणा खाता खोले बिना आउट हो गए. सात ओवर में 51 रनों के स्कोर पर केकेआर ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके बाद आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 90 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिता दिया. रसेल ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और आठ छक्के निकले. वहीं सैम बिलिंग्स 23 गेंदों में 24 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
इसके साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कोलकाता के खिलाड़ियों का कब्जा हो गया. ऑरेंज कैप अब आंद्रे रसेल के नाम हो गई है. वहीं पर्पल कैप उमेश यादव के नाम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -