IPL में अब तक इन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाया है सबसे ज्यादा धमाल, टॉप-5 ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा भी शामिल
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके शेन वॉटसन IPL इतिहास के टॉप ऑलराउंडर्स में शामिल हैं. इन्होंने 145 IPL मैचों में 30.99 की बल्लेबाजी औसत से 3874 रन बनाए हैं और 29.15 की बॉलिंग औसत से 92 विकेट चटकाए हैं. बल्लेबाजी में शेन वॉटसन का स्ट्राइक रेट 137.91 का रहा है. उन्होंने IPL में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उनका इकनॉमी रेट 7.93 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा IPL के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. ये IPL के टॉप ऑलराउंडर में शामिल हैं. जडेजा ने अब तक 210 IPL मैचों में 26.62 की बल्लेबाजी औसत से 2502 रन और 30.79 की बॉलिंग औसत से 132 विकेट चटकाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो भी टॉप ऑलराउंडर्स की इस लिस्ट में शामिल हैं. ब्रावो ने 160 मैचों में 23.73 की बॉलिंग औसत से 183 विकेट लिए हैं. यह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके साथ ही इन्होंने 22.76 की औसत से 1548 रन भी बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी IPL के टॉप ऑलराउंडर्स में अपना नाम दर्ज कराते हैं. रसेल अब तक 96 मैचों में 30.02 की बल्लेबाजी औसत और 179.28 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 1981 रन बना चुके हैं. वह 24.56 की बॉलिंग औसत से 86 विकेट भी ले चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड भी IPL के ऑल टाइम टॉप-5 ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. पोलार्ड अब तक 189 IPL मैचों में 28.67 की बल्लेबाजी औसत से 3412 रन बना चुके हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा है. गेंदबाजी में भी पोलार्ड 69 विकेट चटका चुके हैं. वह प्रति ओवर औसतन 8.79 रन खर्च करते आए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -