IPL 2022: डॉट बॉल फेंकने के मामले में उमेश यादव हैं सबसे आगे, टॉप-5 में ये गेंदबाज हैं शामिल
IPL 2022 में डॉल बॉल फेंकने में कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव सबसे आगे हैं. वह अब तक सात मैचों में 28 ओवर कर चुके हैं, जिनमें कुल 83 गेंद डॉट रही हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता नाइट राइडर्स के ही सुनील नरेन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वह अब तक सात मैचों के 28 ओवरों में 75 डॉट बॉल फेंक चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज ने भी अब तक 7 मैचों में अपने कोटे के पूरे 28 ओवर फेंके हैं. वह कुल 73 डॉट गेंद फेंक चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. आवेश ने 7 मैचों में 26.4 ओवर किए हैं. इनमें उन्होंने 72 गेंदें खाली निकाली हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णा भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 मैचों के 24 ओवर्स में कुल 67 गेंदे खाली फेंकी हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -