Photos: हैरी ब्रूक से लेकर एडन मार्करम तक, SRH के 5 खिलाड़ी जो IPL 2023 में मचा सकते हैं तबाही
सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. आईपीएल के बीते सीजन में वह हैदराबाद के सबसे सफल बॉलर रहे थे. उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे. आईीपएल 2022 में उन्होंने कई बार 150 किसी से ज्यादा स्पीड से गेंद डाली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी का भी बल्ला खूब चला. वह तेज बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. बीते सीजन उन्होंने 3 अर्धशतक समेत 413 रन बनाए थे. अगर इस सीजन राहुल त्रिपाठी का बल्ला हावी रहा तो टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकती है. राहुल अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखते हैं.
एडेन मार्करम आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका का कप्तान बनाया गया है. एडेन मार्करम ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गई लीग SA20 में अपनी टीम ईस्टर्न केप को खिताब जिताने में सफल रहे. वह अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
हैरी ब्रूक मौजूदा समय में दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही तरह बैटिंग करते हैं. उन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उनके सामने कौन सा गेंदबाज है. बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हैरी ब्रूक ने अब तक धुआंधार बैटिंग की है. आईपीएल 2023 में वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन विकेटकीपिंग के अलावा धुआंधार बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका बल्ला खूब चला. उनकी बैटिंग काबिलियत को देखते हुए सनराइजर्स ने उन्हें आईपीएल मिनी ऑक्शन में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में वह हैदराबाद के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
मयंक अग्रवाल पूर्व में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. उनके पास आईपीएल में खेलने का काफी तजुर्बा है. आईपीएल 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. वह आईपीएल में कई बार तेज-तर्रार पारियां खेल चुके हैं. आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -