Virat Kohli Records: होली पर रनों की बौछार कर कोहली ने बनाए गज़ब रिकॉर्ड्स, फील्डिंग में भी गढ़ा कीर्तिमान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने होली (Holi 2024) के दिन रनों की बौछार की. सोमवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के खिलाफ इस पारी के साथ कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी बड़ा कीर्तिमान गढ़ दिया.
सबसे पहले कोहली ने शिखर धवन को पछाड़ते हुए आईपीएल में 51वां अर्धशतक लगाया. देखने वाली बात यह रही कि उन्होंने धवन की पंजाब के खिलाफ ही आईपीएल की 51वीं फिफ्टी लगाई. वहीं आईपीएल में सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के पास है, जिन्होंने 61 बार यह कारनामा किया है.
पंजाब के खिलाफ खेली गई 77 रनों की पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. इस 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह की बराबरी कर ली. कोहली ने 17वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' अपने नाम किया. धोनी भी आईपीएल में 17 खिताब जीत चुके हैं.
बैटिंग के अलावा फील्डिंग में भी कोहली ने कमाल किया. कोहली ने 2 कैच पकड़े, जिसके साथ उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोहली ने टी20 करियर में 174 कैच पूरे कर लिए. वह टी20 में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. 172 कैच के साथ रैना लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -